देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मातृशक्ति से किए अपने एक और वायदे को निभाया है अब राज्य सरकार के अधीन आने वाली विभिन्न एजेंसियों अथवा विभागों में कार्यरत आउट सोर्स के माध्यम से नौकरी कर रही महिलाओं को भी अब मातृत्व अवकाश मिल सकेगा यह राज्य सरकार का फैसला आधी आबादी के लिए बड़ी राहत की खबर लेकर आया है।पहले ये अवकाश नियमित तैनाती पर कार्यरत महिलाओं को ही मिलता था। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि बीती कैबिनेट में हुए इस निर्णय का आज आदेश भी जारी हो गया है।