सिडकुल देहरादून के जीएम वाई एस पुंडीर पर भ्रष्टाचार के आरोप, जांच के आदेश
देहरादून: सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने सिडकुल देहरादून में तैनात महाप्रबंधक (जीएम) वाई एस पुंडीर के खिलाफ मिली शिकायत पर अपर सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं। सचिव विनय शंकर पांडे ने बताया है कि लिखित मिली शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए गए है
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पुंडीर ने सरकारी कामकाज में परिजनों को अनुचित लाभ पहुंचाकर अनैतिक रूप से लाभ कमाया। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द ही संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी। एमडी सिडकुल प्रतीक जैन का कहना है कि जांच में जो भी सहयोग होगा वो किया जाएगा।