
संभागीय परिवहन कार्यालय ,देहरादून
संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा देहरादून ,डॉक्टर अनीता चमोला के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थान पर सन रूफ टॉप हटाकर खड़े होकर वाहनों में खतरनाक ढंग से यात्रा करने वाले लोगों की काउंसलिंग की गई। साथ ही भविष्य में सख्त प्रवर्तन कार्रवाई करने हेतु निर्देश भी निर्गत किए गए ।एआरटीओ प्रवर्तन पंकज श्रीवास्तव एवं कर अधिकारी सुश्री श्वेता रौथान, सुश्री अनुराधा पंत एवं श्री एम डी पपनोई के द्वारा यह अभियान राजपुर- मसूरी रोड , सहस्रधारा रोड , शौर्य स्थल चीड़ बाग एवं आसपास, रिस्पना से टोल प्लाजा मार्ग, सूचना आयोग मार्ग इत्यादि स्थलों पर चलाया गया। अभी इस संबंध में लोगों को जागरुक एवं नियमों की जानकारी दी जा रही है बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है की सनरूफ वाले वाहनों में खड़ा होकर चलना नियमानुकूल नहीं है। इस संबंध में शुरुआती चरण में ऐसे लोगों, उनके माता-पिता एवं अभिभावकों को नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने हेतु प्रेरित किया गया। आगे यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।