उत्तराखंड में खुलने जा रही है ये नए थाने चौकियां

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से राजस्व पुलिस को अब रेगुलर पुलिस में परिवर्तित करने जा रही है इसी क्रम में आज कैबिनेट बैठक में यह निर्णय भी ले लिया गया है कैबिनेट बैठक के बाद सूत्रों ने बताया है कि राज्य में 6 नए थाने वह 19 चौकियां खुल जा रही हैं पौड़ी जिले में यमकेश्वर टिहरी जिले में छाप चमोली जिले में घाट नैनीताल में खनसु,अल्मोड़ा में देघाट,व धौलीछीना नए थाने खुलने जा रहे है

इसी प्रकार
चौकी

लाखामण्डल

बीरोंखाल

(1) गजा (2) काण्डीखाल (3) चमियाला

(1) नौटी (2) नारायणबगड़ (3) उर्गम

(1) चोपता (2) दुर्गाधार

(1) सांकरी (2) धौंतरी

(1) ओखलकाण्डा (2) धानाचुली

(3) हेड़ाखाल (4) धारी

(1) मजखाली (2) जागेश्वर (3) भौनखाल

बाराकोट का निर्माण प्रस्तावित है सूत्रों ने ये जानकारी दी है इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है