देहरादून राजधानी में कोरोना संक्रमण के एकाएक मामलो में हुई वृद्धि का असर कंटेनमेंट जोन के रूप में दिखा है। लिहाजा जिलाधिकारी ने एस्ले हॉल स्थित वीरेंद्र एड कंपनी के निकट व जाखन स्थित अपर कोस्ट एवन्यू के कुछ हिस्से को सील कर कंटेन बनाने का फैसला लिया है। इस इलाके को कंटेन कर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जरूरी सुविधायें मुहैय्या करायेगा। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया एस्लेहॉल वीरेन्द्र एण्ड सन्स कम्पनी का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में गली, पश्चिम दिशा में अहूजा पैथोलॉजी उत्तर दिशा में गोदाम बाद में रास्ता तथा दक्षिण दिशा में सड़क अवस्थित है, को Containment Zone घोषित कर निम्नवत आदेश पारित किये जाते है। वहीं
जाखन अपर कोस्ट एवेन्यू राजपुर रोड का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में रास्ता, पश्चिम दिशा में रास्ता, उत्तर दिशा में श्री आलोक बिरमानी का घर तथा दक्षिण दिशा में रास्ता अवस्थित है. को Containment 2 one घोषित कर निम्नवत आदेश पारित किये जाते है: