
विश्व दिव्यांग दिवस पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट दिव्यांगजन को राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया सम्मानित ।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 दक्ष दिव्यांगजनों को राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सम्मानित दिव्यागजनों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याएं विस्तार से सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांगजन की आवश्यकताओं और समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बताते चलें कि राज्य स्तरीय दिव्यांग दक्षता पुरस्कार हेतु जनपद अल्मोड़ा से 4 दिव्यांगों का चयन हुआ है। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित सम्मान समारोह में सौरभ तिवारी, रेखा आर्य तथा हिमांशु रावत को जिलाधिकारी ने सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र तथा प्रत्येक को 8 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित किए। जबकि पुरस्कार के लिए चयनित चौथे चयनित अर्चना जोशी को हल्द्वानी में सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा, दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के बल पर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वालों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक है, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने समाज से अपील की कि दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाएं, ताकि वे अपनी क्षमताओं का उपयोग कर मुख्यधारा में सक्रिय योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी पीताम्बर प्रसाद , अपर समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र पांडे समेत दिव्यांगजन तथा अन्य उपस्थित रहे।

