खेल विभाग, उत्तराखण्ड के संज्ञान में आया है कि खेलों इंडिया रूरल एंड इन्डीजनस नेशनल गेम्स 2023 (KIRING ) हेतु उत्तराखण्ड राज्य की भुवनेश्वर जाने वाली फुटबॉल टीम के द्वारा रेलवे आरक्षण नहीं मिलने से सम्बन्धित वीडिया वायरल किया जा रहा है।
खेलो इंडिया रूरल एंड इन्डीजनरा नेशनल गम्रा 2023 ( KIRING) हेतु उत्तराखण्ड राज्य की फुटबॉल टीमों का चयन कर टीमों के आरक्षण हेतु तत्काल कार्यवाही की गई। किन्तु भुवनेश्वर वाले रेलवे ट्रैक पर रेलवे दुर्घटना होने के कारण अधिकांश / लगभग सभी ट्रैनो को रद्द कर दिया गया था। उत्तराखण्ड से भुवनेश्वर हेतु मात्र 02 ही ट्रैने हरिद्वार एवं ऋशिकेश से जाती है, रेलवे आरक्षण हेतु तत्काल प्रयास किया गया किन्तु 01 ट्रैन में रिग्रेट आने लगा एवं 01 ट्रेन में भीड की अत्यधिक अधिकता के कारण टिकट वेटिंग में प्राप्त हुए। जिस कारण टीम एवं सैफ दि मिशन / नोडल अधिकारी श्री प्रदीप कौशल को भी बिना रेलवे आरक्षण के ही यात्रा करनी पड़ रही है। विभाग द्वारा टीमों क आरक्षण हेतु रूरल गेम्स नोडल अधिकारी भारत सरकार से भी आरक्षण हेतु सम्पर्क एवं अनुरोध किया गया इसके अतिरिक्त मण्डल ऑफिस मुरादाबाद एवं डी0आर0एम0 रेलवे से भी सम्पर्क किया गया साथ ही टीम मैनेजर एवं टीम प्रशिक्षक को भी टी०टी० से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर रेलवे आरक्षण की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
अवगत कराना है कि खेलों इंडिया रूरल एंड इन्डीजनस नेशनल गेम्स, 2023 का आयोजन भुवनेश्वर में होना था एवं उत्तराखण्ड की टीमों को भेजा जाना आवश्यक था जिसके कारण टीमों को भेजा गया एवं रेलवे आरक्षण हेतु भरपूर प्रयास किये गये ।
यह भी संज्ञान में आया है कि टीम प्रशिक्षक श्री दीपक कुमार द्वारा अपने
व्यक्तिगत प्रयासों / व्यवस्था से ए०सी० बर्थ में यात्रा की जा रही है, श्री दीपक कुमार टीम
प्रशिक्षक है जिसके दृष्टिगत उन्हें टीम के साथ में रहना चाहिए था, जिस हेतु टीम
प्रशिक्षक श्री दीपक कमार से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।