द्वितीय_फेस में श्नीलकंठ कांवड़ मेले में #उमड़ने वाली #भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए समस्त #पुलिस बल को दिये आवश्यक दिशा #निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्श्वेता_चौबे द्वारा द्वितीय फेज दिनांक 10.07.2023 से शुरु होने वाली श्री नीलकंठ कांवड़ यात्रा मेले के दृष्टिगत लक्ष्मणझूला से श्री नीलकंठ मन्दिर तक सड़क मार्ग से गरुड़चट्टी, फूलचट्टी, रत्तापानी, पीपल कोटी, जिला परिषद बैरियर, टैक्सी यूनियन बैरियर नीलकंठ क्षेत्रान्तर्गत समस्त पार्किंग स्थलों, ड्यूटियों में नियुक्त पुलिस बल एवं मन्दिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वयं भी भीड़ नियंत्रण किया गया|
↔️ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कार्मियों को वर्तमान स्थिति पर मंथन कर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अधीनस्थ कर्मचारियों को शिव भक्तों के साथ अच्छा व्यवहार करने, कोई भी घटना घटित होने पर तत्काल उच्चधिकारियों को सूचित करने, यातायात व्यवस्था सुगम बनाने एव कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
↔️दुकान न0-50 से लेकर चैनल गेट तक अत्यधिक भीड़ का दबाब होने के कारण शिव भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़ नियत्रण करने हेतु सेक्टर प्रभारियों को अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करते हुये ड्यूटीरत कार्मिकों को दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से दर्शन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
मौके पर नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए अपने कर्तव्यों का दृढतापूर्वक पालन करने/नशे का सेवन न करने/दर्शन हेतु आने वाले श्रदालुओं व पर्यटकों से विनम्रता का व्यवहार करने/यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।