श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर आज दिनांक 06/09/22 को पुलिस लाइन देहरादून में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ले0ज0 (से0नि0) श्री गुरमीत सिंह, महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 मुख्य अतिथि महोदय महामहिम राज्यपाल ले0ज0 (से0नि0) श्री गुरमीत सिंह महोदय, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र महोदय, श्री अशोक कुमार महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस दौरान मंच पर श्री नरेश बंसल (राज्य सभा सांसद), श्री सुनील उनियाल गामा मेयर नगर निगम देहरादून उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, महोदय को रुद्राक्ष का वृक्ष भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुम्बई से आये इण्डिया गॉट टैलेन्ट के प्रतिभागी क्रेजी हूपर ग्रुप के कलाकारों द्वारा गणेश वन्दना से किया गया। ’कार्यक्रम के दौरान श्री दिलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा कृष्ण भयो अवतार, भजन गाकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया।’ इस दौरान डांस इण्डिया डांस में प्रतिभागी रहे ब्लैक राइडर ग्रुप, लोकगायक दर्शन फरस्वाण, इण्डिया गॉट टैलेन्ट के प्रतिभागी भैरवाज ग्रुप, लोक गायक इन्दर आर्या, पुलिस मार्डन स्कूल, आर0टी0सी0, गुरूकल डांस एकेडमी हरिद्वार व अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उपस्थित
अथितिगणो को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता के माध्यम से पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सभी प्रदेश वासियो को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी सभी दून वासियों को जन्माष्टमी के हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट महानुभावों द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया।