अपराधियो उपद्रवियों पर दून पुलिस कप्तान के निर्देशो पर कारवाई

ख़बर शेयर करें

*हाथीखाना चौक पर मारपीट व लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाने वाले युवकों पर दून पुलिस सख्त*

*मारपीट व पिस्टल से गोली चलाने वाले पांच व्यक्तियों को 12 घण्टे के अन्दर रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,*

*मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य 03 व्यक्तियों को भी किया गिरफ्तार*

*घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल मय कारतूस को किया बरामद, लाईसेंस निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट* 

*देहरादून में अराजक तत्वों व माहोल खराब करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है,  किसी भी दशा में माहौल खराब करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा सक्त से सक्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी :- एसएससी देहरादून

 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है जो उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भर्ती है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । 

जिस पर तत्काल क्षेत्राधिकारी डोईवाला व थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा कैलाश अस्पताल पहुंचकर  पीडित दीपक कुमार जिसके पैर पर गोली लगी थी व घायल जीतू जिसके सर पर चोट लगी थी से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी ,पीड़ित दीपक द्वारा बताया गया  कि दिनांक 24.12.2023 को  प्रथम पक्ष के चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल  कार Venue वाहन संख्या UK07FM7001 रंग काला राजपुर क्षेत्र से पूर्व में बियर पीकर  हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र में रात्रि समय 9:30 बजे पहुंचे इनके द्वारा  मदिरम इंपोर्टेड वाइन शॉप हाथीखाना चौक से चार बियर पीने के लिए ली गई ।  इनमे से अनुज रावत ने दूसरे पक्ष व्यक्ति रिंकू सिंह जो पूर्व में शराब के नशे में था को ₹10 गार्ड समझ कर टिप के रूप पर देने लगा ।  रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी और माहोल  तनातनी का हो गया। इस बात को लेकर प्रथम पक्ष के 04 व्यक्तियो के साथ द्वितीय पक्ष जीतू , रिंकू व वैभव के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुई। इस बीच जीतू ने फोन कर अपने भाई दीपक को मौके पर बुलाया। इसके बीच घटनास्थल  के आगे एक काले रंग की हैरियर 23BH3424L काला रंग खड़ी थी ।जिसको द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष की कार समझ कर उसके पास गए। मारपीट और झगड़े की आवाज सुनकर तृतीय पक्ष अंशुल अपनी कार हैरियर 23BH3424L के नजदीक आकर हटाने लगा तो द्वितीय पक्ष के लड़को द्वारा अंशुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसपर तृतीय पक्ष अंशुल के भाई राजकिरण मौर्य द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से दूसरे पक्ष के व्यक्ति दीपक के पैर पर गोली मारी गई और उसे घायल किया गया। जिसका इलाज अभी कैलाश अस्पताल नेहरू कॉलोनी में चल रहा है। घटना में इसके अतिरिक्त तृतीय पक्ष अंशुल का दाहिने हाथ में फैक्चर है। व द्वितीय पक्ष जीतू के सर में चोट है। उक्त प्रकरण में घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर पर धारा 307/504/506/34 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियोग में गोली चलाने वाले अभियुक्त राज किशोर मौर्य व अन्य शशांक, अनूज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त राज किशोर मौर्य के निशानदेही पर उसके लाईसेंसी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किये गये । 

मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य तीन व्यक्तियों रिंकू सिंह, वैभव व मनोज कुमार को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । सभी अभियुक्त गणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वादी कृष्ण पाल पुत्र श्री प्रकाश चंद्र निवासी कृष्ण विहार गुर्जरों वाली रायपुर देहरादून के प्रार्थना पत्र पर उनके पुत्र अंशुल मौर्य के साथ मारपीट कर उनका हाथ फैक्चर होने में  दीपक व  जीतू व अन्य के विरुद्ध *धारा 325 भादवि* में मुकदमा लिखा गया है। जिसकी विवेचना जारी है 

*धारा 307/504/506/34 भादवि में गिरफ्तार अभियुक्त गण*

1- राज किरण मोर्य पुत्र श्री कृष्ण पाल निवासी गुजरो वाली निकट दूरदर्शन कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता ग्राम इब्राहिमपुर  थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।

2- शशांक नेगी पुत्र भारत भूषण सिंह नेगी निवासी दिल्ली फार्म हरावाला देहरादून उम्र 24 थाना डोईवाला

3- अनुज रावत पुत्र विक्रम सिंह रावत निवासी आनंद नगर लेन नंबर 3 बालावाला थाना रायपुर उम्र 30 वर्ष

4- प्रांजल शाह पुत्र प्रमोद शाह निवासी दिल्ली फार्म हरावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

5- आलोक पटवाल पुत्र भारत पटवाल निवासी दिल्ली फॉर्म हररावाला  जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

1-घटना में प्रयुक्त एक लाईसेंसी पिस्टल

2-एक जिन्दा कारतूस

3-एक खोखा कारतूस 

4-एक वाहन हैरियर गाड़ी सं0 23 बीएच 3224 ए

*151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार अभियुक्त गण*

1- रिंकू सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी मंगलुवाला नालापानी धूपी घाट थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष 

2- 2-वैभव भारती पुत्र देवेंद्र प्रसाद भारती निवासी ईश्वर विहार नालापानी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष 

3- मनोज पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रांझावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष 

*पुलिस टीम*

1-श्री अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डोईवाला 

2-श्री कुन्दन राम थानाध्यक्ष रायपुर 

3-श्री नवीन जोशी व0उ0निरी0 थाना रायपुर 

4-उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी

5-उ0नि0 सुनील नेगी

6-कानि0 किशनपाल

7-कानि0 भुवनेश कुमार

*दून पुलिस ने दबोचे 03 शातिर मोबाईल चोर,*

*अभियुक्तगणों के क़ब्ज़े से चोरी के 12 मोबाईल फ़ोन हुए बरामद*

*मसूरी में पर्यटकों के मोबाईल फोन चोरी करते थे अभियुक्तगण*

 कोतवाली मसूरी में वादिनी अमृता निवासी जीएमएस रोड देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि हम दिनांक 24-12-23 को मसूरी घूमने आए थे तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारा मोबाईल चोरी कर लिया गया , तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में तत्काल अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया! साथ ही कई व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाईल चोरी होने के संबंध में सूचना दी जा रही थी 

घटना की गंभीरता को देते हुए दिनांक 25/12/23  को 03 नफर अभियुक्तो को वादिनी के मोबाईल के अतिरिक्त 11 अन्य चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ़्तार किया गया बरामदगी के आधार पार धारा 34/411 ipc की बढ़ोतरी की गयी !

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

01-सनी कुमार पुत्र भुवन नोनिया निवासी तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड

02-सौरभ कुमार पुत्र संजय शाह निवासी महाराजपुर तालझारी साहिबगंज झारखंड

03-मणि कुमार पुत्र भुवन नोनिया निवासी तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड

*बरामदगी*

*कुल 12 मोबाइल  विभिन्न कंपनी*

01 – मोबाइल फोन वनप्लस कंपनी-03

02-मोबाइल फोन एप्पल कंपनी –02

03-मोबाइल फोन रेडमी कंपनी —03

04-मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी –01

05-मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी -01

06-मोबाइल फोन वीवो कंपनी-   01

07–मोबाइल फोन Narzi कंपनी  -01

*पुलिस टीम-*

1-मनोज असवाल प्रभारी निरीक्षक मसूरी

2-वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी

3-महिला उप निरीक्षक भावना

4-कांस्टेबल प्रदीप गिरी

5-कांस्टेबल अमित रावत कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून