देहरादून उत्तराखंड सरकार के बडे अफसर चार दिनों की यात्रा पर रवाना हो रहे है। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिये उत्तराखंड सरकार बडी तैयाारियो में जुटी है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन सचिव उघोग विनय शंकर पांडेय,सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम समेत एमडी सिडकुल रोहित मीणा चार दिनों के लिये सोमवार शाम से दौरे पर जा रहे है। ये सभी अधिकारी लखनऊ,अहमदाबाद,औऱ दिल्ली जायेंगें। दिल्ली में इन्वेस्ट इंडिया टीम के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगें। सचिव नियोजन मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि इन सभी स्थानों पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन हो चुका है। इन स्थानों पर आयोजन के समय क्या तौर तरीके अपनाये गये और किस प्रकार से पूरे आयोजन को संपन्न कराया गया इनकी जानकारी लेने के साथ साथ बडे अधिकारियों और एक्सपर्ट लोगो से भी मुलाकात करेंगें। सचिव सुंदरम के मुताबिक उत्तराखंड में आय़ोजित होने वाले समिट को सफल बनाने की दिशा में हर प्रयास किये जा रहे है।