रुड़की के कोटवाल आलमपुर में पुरानी रंजिश ने लिया खूनी मोड़, बाप-बेटे को लगी गोली

ख़बर शेयर करें

रुड़की के कोटवाल आलमपुर में पुरानी रंजिश ने लिया खूनी मोड़, बाप-बेटे को लगी गोली

रुड़की, 2 अगस्त 2025 | संवाददाता: आरिफ नियाज़ी

रुड़की क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हो गई। इस गोलीबारी में एक पक्ष के पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची झबरेड़ा थाना पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पिछले डेढ़ माह से भूमि विवाद और पारिवारिक तनातनी चल रही थी। कई बार मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कथित रूप से पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते शुक्रवार को विवाद हिंसक रूप ले बैठा।

पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज की जा रही खंगाली

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। झबरेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का आक्रोश, कार्रवाई की मांग

घायलों के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजन तेजपाल सिंह ने कहा कि अगर पुलिस पहले ही कार्रवाई करती तो आज यह घटना न होती। वहीं घायल सुशील ने भी बताया कि पहले भी धमकियां मिल चुकी थीं लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।