शीतकालीन यात्रा सरकार के निर्देश अफसर जुटे तैयारी में।

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा में शीतकालीन यात्रा स्थलों पर यात्रा शुरू करने के बड़े प्लान पर काम करने जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद सभी अधिकारी और विभाग इसकी तैयारी में जुट गए हैं हालांकि शीतकालीन यात्रा स्थलों पर स्थितियां चुनौती पूर्ण होगी इस बात से कोई इनकार नहीं किया जा सकता किस प्रकार से यात्रियों को भेजना है वहां क्या-क्या व्यवस्थाएं होंगी और क्या तैयारी होगी कैसे-कैसे प्रचार होगा इसको लेकर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के बाद उसकी तैयारी शुरू कर दी गई हैं और 2 दिसंबर को होने वाली बैठक में इसकी पूरी प्लानिंग तैयार की जाएगी

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद अब उत्तराखंड सरकार शीतकालीन यात्रा पर जोर दे रही है. शीतकालीन यात्रा के दौरान श्रद्धालु चारधाम के कपाट बंद होने के बाद प्रवास स्थलों पर दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने भी प्रयास शुरू कर दिये हैं. शीतकालीन यात्रा में धामी सरकार जीएमवीएन गेस्ट हाउस के किराए में 10 फीसदी छूट का लाभ दे रही है.

सीएम, कैबिनेट मंत्री श्रद्धालुओं को करेंगे आमंत्रित:शीतकाल के दौरान प्रदेश के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी काफी अधिक होती है. इस दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर तैयारियों को धार देने में जुट गई है. इसके साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री समेत अन्य नेता एक-एक धार्मिक स्थलों पर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा शीतकालीन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को किसी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको सरकार प्राथमिकता से देख रही है. इसके लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है.

सीएम धामी ने कहा आज देश ने तमाम स्थानों पर धुंध लगी हुई है, सूर्य दिखाई नहीं दे रहा है. इसके उलट उत्तराखंड में हिमालय दर्शन हो रहे हैं. वातावरण भी साफ है. सीएम धामी ने कहा वे खुद शीतकालीन यात्रा का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य लोग एक- एक स्थानों पर जाकर लोगों को आने के लिए आमंत्रित करेंगे. लिहाजा, केदारनाथ की कृपा से आने वाले समय में 12 महीने की चारधाम यात्रा होगी.