स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत शपथ और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

देहरादून में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत शपथ और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
“एक दिन, एक घंटा, एक साथ” अभियान में नगर निगम की पहल, जनभागीदारी रही उत्साहजनक

देहरादून, 25 सितम्बर 2025:
भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज नगर निगम देहरादून ने “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर निगम मुख्यालय में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें नगर आयुक्त स नमामी बंसल, आईएएस ने निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और सफाईकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम केवल मुख्यालय तक सीमित नहीं रहा। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, जोनल कार्यालयों, पार्किंग स्थलों और वेण्डिंग जोन में भी स्वच्छता शपथ के आयोजन किए गए।

शपथ ग्रहण के बाद “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के तहत स्वैच्छिक श्रमदान और स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों और नगर निगम कर्मचारियों ने मिलकर भाग लिया और शहर की साफ-सफाई में योगदान दिया।

नगर निगम देहरादून ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और “स्वच्छ देहरादून, स्वस्थ देहरादून” के संकल्प को मिलकर पूरा करें।

यह अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित हुआ, बल्कि सामूहिक भागीदारी की मिसाल भी बना।