देहरादून राजधानी देहरादून में खनन के वाहन मौत की गति से दौड़ रहे है। रोकने टोकने पर लोगों की जान लेने पर भी आमादा है। मजे की बात ये भी है कि शिकायत लेकर जाने पर थाने में कोई सुनने वाला भी नहीं मिला है। राजधानी के सहस्त्रधारा रोड़ के गुजराडा मान सिंह से लेकर रायपुर क्रासिंग तक एक खनन वाहन जिस पर पीछे की प्लेट नहीं थी और आगे की प्लेट पर एच आर नंबर था। बेहद खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। जबकि नो एंट्री का समय खत्म हो गया था और उसी समय बच्चे बड़ी संख्या में स्कूल बस और निजी वाहनों से स्कूल जा रहे थे। एक बाइक सवार व्यक्ति ने रायपुर क्रासिंग पर वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन उस व्यक्ति को ही ट्रक से रौंदने का प्रयास किया गया बस प्रभु की इच्छा से उसकी जान बच ही गई। पीडित इसके बाद रायपुर थाना डालनवाला थाना भी गया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। सहस्त्रधारा रोड और शहर के कई इलाको में हरियाणा नंबर के डंपर मौत की गति से दौड रहे है। क्या पुलिस रास्ते के सीसीटीवी चेक कराकर कार्रवाई करेगी ये भी सवाल है।