देहरादून राज्य में नई आबकारी नीति 2020-21 में आज हुई ऑनलाइन बिडिंग के बाद करीब करीब पूरे प्रदेश की तश्वीर साफ हो गई है।गढ़वाल मंडल में टिहरी कुमाऊँ मंडल में चंपावत जिले के सभी ठेके उठ गए है जबकि कुमाऊँ मंडल में रुद्रपुर,अल्मोड़ा जिले के सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा है।इन दोनों जिलों में 40 40 से अधिक ठेके प्रथम चरण में नही उठ सके है।वही ढालवाला अंग्रेजी शराब ठेका करीब 10 करोड़ अधिक राजस्व आवेदन के साथ उठ गया है।गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी जिले की स्थिति भी नाजुक मानी जा रही है।
राज्य में आज हुई ऑन लाइन बिडिंग में देहरादून जिले में करीब 9 दुकानों पर कोई आवेदन नही आया है जबकि ये सभी दुकाने बेहद अहम है।इसमे पलटन बाजार अंग्रेजी, बिंदल पुल अंग्रेजी,सहसपुर सेलाकुई देशी व लंढोर मसूरी देशी शराब दुकान,हर्रावाला देशी शराब की शामिल है। हरिद्वार जिले में करीब एक दर्जन दुकानों पर कोई आवेदन नही आया है। पूरे प्रदेश मेब स्थित शराब ठेकों में करीब 120 दुकानों पर आवेदन नही आया है। जानकारों की माने तो अगले वर्ष का ठेकेवार राजस्व निर्धारण तय होने के कारण ठेकेदारों ने रुचि दिखाई लेकिन प्रथम चरण में इतने ठेके रह जाने से अफसर चिंतित दिख रहे।