देहरादून कोविड काल के बाद अब ट्रेनों की संख्या अब राज्य में और बढ़ने जा रही है। दून से दिल्ली के लिए दो अहम ट्रेन बढ़ने जा रही है।दून दिल्ली दिल्ली दून के लिए शताब्दी एक्सप्रेस वे मसूरी एक्सप्रेस भी बढ़ने जा रही है। 15 अक्टूबर से इन ट्रेनों के संचालन की मंजूरी व समय सारिणी जल्द ही मुरादाबाद मंडल स्तर से जल्द जारी हो जाएगा। ऐसे में त्योहारों से पहले आम जनता को बड़ी राहत मिल सकती है।रेलवे सूत्रों ने पुष्टि की है।