विधायक दलीप सिंह रावत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा नैनीडांडा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का नव निर्मित प्रशासनिक भवन का किया शुभारम्भ।
प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरुप MHA से प्राप्त गाइडलाइन व पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड की परिकल्पना के दृष्टिगत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर कानून व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा का नवनिर्मित भवन निर्माण किया गया। जिसमें 89 गाँव शामिल सम्मलित हैं। मा0 विधायक श्री दलीप सिंह रावत एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आज दिनांक 19.06.2023 को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया।
विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि पौड़ी पुलिस द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसे चरित्रार्थ कर उत्तराखण्ड पुलिस की “मित्रता सेवा सुरक्षा” में मित्र पुलिस के रुप में कार्य कर रही है। पिछले विगत 06 माह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही एवं साइबर अपराधों में ठगी की धनराशि को वापस कराने का काम अत्यन्त सराहनीय रहा है।
नवनिर्मित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनने पर नैनीडांडा के स्थानीय मा0 विधायक व जनता द्वारा हर्ष व्यक्त कर पौड़ी पुलिस की इस कार्यशैली की सराहना करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी व थाना धुमाकोट पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया गया।
स्थानीय जनता, ग्राम प्रहरियों व सिनियर सिटीजन के साथ ली गोष्ठी।
↔️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर उत्पन्न होने वाली सम्भावित कठिनाईयों एवं जनसमान्य से संवाद स्थापित करने हेतु स्थानीय जनता, ग्राम प्रहरियों व सिनियर सिटीजन के साथ गोष्ठी लेकर क्षेत्र की समस्यायें जानी एवं सुझाव लिये गये।
↔️गोष्ठी में उपस्थित स्थानीय जनता, ग्राम प्रहरियों व सिनियर सिटीजन के साथ गोष्ठी कर रेगुलर पुलिस की कार्यप्रणाली समझाते हुये नैनीडांडा क्षेत्र में जनसामान्य से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत, क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटना, सड़क दुर्घटना अथवा किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा आदि घटनाएं घटित होने पर तत्काल पुलिस चौकी को अवगत कराने का अनुरोध किया गया।
↔️साथ ही बताया गया कि ग्राम प्रहरी हमारे पुलिस विभाग का एक अभिन्न अंग है विभाग के लिए लगन से कार्य करना आपकी प्राथमिकता है। सभी ग्राम प्रहरी महोदया के नैनीडांडा क्षेत्र में आने से काफी खुश हुये। महोदया द्वारा सभी को बरसाती और जेकेट वितरित किये गये जिससे सभी ग्राम प्रहरियों में वर्दी की पहचान के रुप में एकरुपता आये। सभी ग्राम प्रहरियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया का आभार प्रकट किया गया।
↔️साथ ही आश्वासन दिया कि पौड़ी पुलिस आपके साथ सदैव तत्पर है। आप किसी भी पल किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव हेतु बेझिझक पुलिस चौकी पर आकर दे सकते हैं। पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी। पुलिस हर पल आपके साथ है।
↔️गोष्ठी उपस्थित सभी व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया तथा गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों (श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों) की अवंछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनकी सूचना थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को देने हेतु बताया गया।
↔️जनता से अपील की गयी कि आपके आसपास के क्षेत्रों में कोई व्यक्ति नशीला पदार्थ या अवैध शराब बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जा सके।