देहरादून राजधानी दून में सोशल मीडिया के जरिये भी अब ड्रग्स सप्लाई का काम हो रहा है।एसपी सिटी सरिता डोबाल की टीम को एक ऐसे ही मामले में जानकारी मिलने के बाद कारवाई को अंजाम दिया गया है। जैसे उत्तराखंड पुलिस हाईटेक हो रही है वैसे वैसे शातिर अपराधी अपने मंसूबो को अंजाम देने के लिए नए नए रास्ते अपना रहे है ताजा मामला राजधानी देहरादून के नगर कोतवाली का है जहाँ पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से स्मैक की सप्लाई करने वाले आरोपी सौरभ सहदेव को अरेस्ट किया है…..आरोपी बेहद ही शातिर है जो बरेली से देहरादून लाकर स्मैक बेचा करता था ….आरोपी के घर से दबिश के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने 109 ग्राम स्मैक बरामद की है ………इससे पहले भी आरोपी सौरभ सहदेव नशे के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है…. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया ली आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है….. साथ ही वह किन किन लोगों को स्मैक की सप्लाई करता था यह पूछताछ भी की जा रही है जिन और लोगो के नाम सामने आएंगे उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी ।।