
एचआरडीए में नया नेतृत्व: आईएएस सोनिका ने उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) में मंगलवार को नेतृत्व परिवर्तन हुआ। नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका (आईएएस) ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह को अल्मोड़ा के जिलाधिकारी पद पर नियुक्त होने की बधाई दी गई। अधिकारियों ने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विकासात्मक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका ने कहा कि वे प्राधिकरण के विकास कार्यों को गति देने और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी। उन्होंने टीमवर्क के महत्व पर बल देते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर हरिद्वार-रूड़की क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान दें।