ये विरोधी केवल राजनीतिक है ।
उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र उत्तरकाशी में जगन्नाथ जी का मंदिर जिसने बनाया उसने जगन्नाथ धाम की प्रतिष्ठा कम नहीं करी बल्कि उनके नाम को यहाँ तक पहुँचाया है । देहरादून के टपकेश्वर में माँ वैष्णों देवी की प्रतीकात्मक गुफ़ा बनी है जहां भक्त दूर जम्मू में विराजमान माँ का ध्यान करते हैं ।
बाबा केदारघाटी में विराजमान होंगे ये किसी मनुष्य ने नहीं स्वयं बाबा ने तय किया। विश्व में बाबा केदार के सम्मान में कितने भी मंदिर बन जायें, बाबा का निवास यहाँ देवभूमि में था और रहेगा।