आपदा में लापरवाही बनी चुनौती, पुलिस-एसडीआरएफ ने नदी में फंसे लोगों को बचाया

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी: आपदा में लापरवाही बनी चुनौती, पुलिस-एसडीआरएफ ने नदी में फंसे लोगों को बचाया

देहरादून/उत्तरकाशी – उत्तराखंड में आई आपदा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राज्य और केंद्र की एजेंसियां तेज़ी से हालात सामान्य करने में जुटी हैं। सेना और अर्धसैनिक बल बंद पड़े रास्तों को खोलने और वैली ब्रिज बनाने में दिन-रात काम कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही भरे कदम उठाकर पुलिस और प्रशासन के लिए अतिरिक्त चुनौती बन रहे हैं।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी (लिम्चीगाड) के पास पुल बह जाने से आवागमन बाधित है। यहां वैली ब्रिज का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इस बीच दिल्ली और नोएडा निवासी कुछ लोग जंगल के रास्ते से पैदल नदी पार कर सड़क के दूसरी ओर जाने की कोशिश में नदी के बीच फंस गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रोप की सहायता से सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

उत्तरकाशी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आपदा के इस समय में जोखिम भरे कार्य न करें और अपने जीवन को खतरे में न डालें। गंगोत्री हाईवे गंगनानी (लिम्चीगाड) के अलावा सोनगाड, डबरानी, हर्षिल और धराली में भी बाधित है। बीआरओ और अन्य एजेंसियां हाईवे को बहाल करने में लगी हुई हैं।

पुलिस ने लोगों से संयम बरतने, भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक आवागमन से बचने और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। किसी भी सहायता के लिए 112 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।