देहरादून प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित अनुराग रमोला सहित देश के सभी 32 पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सराहा। सोमवार को वर्चुअल संवाद के जरिए प्रधानमंत्री इन बच्चों से जुड़े और बात की। उन्होंने कहा कि विजेता प्रतिभागी यहीं तक सीमित नहीं रहें, बल्कि विश्व स्तर पर परचम लहराएं।
देहरादून से पीएम के साथ ऑनलाइन जुड़े अनुराग रमोला
वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की भी जानकारी दी। देहरादून से अनुराग सोमवार को सचिवालय स्थित एनआईसी से पीएम के साथ ऑनलाइन जुड़े। केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के दसवीं के छात्र अनुराग ने बताया कि उनकी पेंटिंग के क्षेत्र में शुरू से ही रुचि जी रही है। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उन्हें यह पुरस्कार मिला है।
अनुराग के स्कूल केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में भी खुशी का माहौल
अनुराग के स्कूल केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में भी खुशी का माहौल है। शिक्षक भी अनुराग की पीएम के साथ होने वाले संवाद पर निगाहें गढ़ाए रहे। शिक्षकों ने कहा कि अनुराग बेहद प्रतिभाशाली हैं। कला एवं संस्कृति संरक्षण को लेकर उनकी सोच व नजरिया प्रभावित करने वाला है। उनके पिता सीएस रमोला नगर निगम में कार्यरत हैं।