नशे के तस्करो को नैनीताल पुलिस ने चारो खानो से किया चित पिता पुत्र से लाखों की स्मैक बरामद कर किया गिरफ्तार
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देशय से लगातार चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान को सफल एवं साकार बयाने जाने के क्रम में समस्त थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैंकिग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 20.04.2022 को प्रभावी चैंकिग के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र उम्र 28 वर्ष 2- गिरीश बाबू पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 52 वर्ष को बेलबाबा मंदिर टीपीनगर से 129 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटर साईकिल UP22-AU-8398 के साथ गिरफ्तार किया गया।*कार्यप्रणाली-* पूछताछ में अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि मिलक रामपुर से कम दामों मे खरीदकर हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र/ छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाना बताया गया है, तथा अभियुक्तगण पिता व पुत्र है,तथा खेतीबाडी का कार्य करते है, मिलक रामपुर से पप्पू नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाते है तथा हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुडिया के रुप मे जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते है। पप्पू उपरोक्त को तस्दीक व गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।*कार्यवाही-* अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में मु0अ0स0 205/2022 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बनभूलपुरा पुलिस ने नशीले इंजेक्शन सप्लायरों पर लगाया लगाम 400 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार* *FIRNO-* 118/2022*धारा-* 8/22 NDPS ACT *दिनांक घटना-* 19.04.2022 समय-12.30*दिनांक सूचना-* 19.04.2022 समय-14.50 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को *नशा मुक्त* बनाने के उददेश्य से लगातार चलाये जा रहें नशे के विरूद्व अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी करने एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व कढी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में दिनाँक-19.04.2022 को श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ता थाना बनभूलपुरा से 03 अभियुक्तगण क्रमशः 1-असद वारसी S/O मौ0 असलम R/O नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र-42 वर्ष के कब्जे से *75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 75 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml)* एवं अभियुक्त 2-मौ0 समीर S/O मौ0 अशफाक R/O ला0न0- 07 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला-नैनीताल हाल किरायेदार यूसूफ R/O ला0न0 -16 कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा उम्र-26 वर्ष के कब्जे से *75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml)* व महिला अभियुक्ता सोनम W/O राजा R/O नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र- 28 वर्ष के कब्जे से *75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल 225 अदद इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) एवं 175 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल –400 नशीले इंजेक्शनों* के साथ गिरफ्तार किया गया है।