पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा नशा दूर करने व जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व कढी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार *डॉ0 जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह ह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा* के नेत्त्व में व एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा कल दिनांक 05-12-2022 की रात्रि को चैकिंग के दौरान एक अल्टो वाहन सं0 Uk-TB-2098 में अवैध स्मैक को पिता एवं पुत्र के द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर चैक पोस्ट से 30 मीटर आगे थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल मे गिरफ्तार किया गया। *कार्यप्रणालीः-* अभियुक्त द्वारा स्मैक को बाहर से लाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर घरेलू उत्पादों के साथ चोरी छिपे लोगों को बेच रहा था।अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि शाकिर उर्फ बबलू नशे के केस में कई बार जेल भी जा चुका है। *कार्यवाहीः-* अभियुक्त को जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु0 एफआईआर न0 405/22 धारा-8/21/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।*गिरफ्तार अभियुक्तः-**1-* अभियुक्त शाकिर हुसैन उर्फ बबलू पुत्र नजाकत हुसैन नि0 ला0 न0 18 वार्ड न0 20 थाना वनभूलपुरा उम्र 46 वर्ष के कब्जे से 62.80 ग्राम स्मैक*2-* अभियुक्त साहिब पुत्र शाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष नि0 उपरोक्त के कब्जे से 40.34 ग्राम *बरामदगी का विवरणः-* अभियुक्त के कब्जे से कुल स्मैक 103.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।
*अभियुक्त शाकिर हुसैन का आपराधिक इतिहासः-**1.* FIR NO -240/21 8/21 NDPS Act कोतवाली हल्द्वानी*2.* FIR NO. -394/218/21 NDPS Act *3.* FIR No 28/2021 धारा = गुण्डा नियन्त्रण अधि0 *गिरफ्तारी टीमः-**1-* श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा*2-* उ0नि0 पंकज जोशी*3-* कास्टेबल दिलशाद अहमद *4-* कास्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा*एसओजी नैनीताल टीम**1-* प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी*2-* हेड कांस्टेबल कुंदन कठायत *3-* हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला*4-* का0 भानु प्रताप*का0 अनिल गिरी**5-* कास्टेबल अशोक रावत एसओजी *6-* कास्टेबल दिनेश नगरकोटी एसओजी
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीतालवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा गिरफ्तारी टीम को 5000/- रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।*