
उत्तराखण्ड सीमा के नारसन प्रवेश द्वार का होगा भव्य सौंदर्यीकरण, एचआरडीए ने शुरू की तैयारियां
हरिद्वार। उत्तराखण्ड की सरहद पर स्थित नारसन प्रवेश द्वार अब और अधिक आकर्षक नजर आएगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने यहां सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इसके तहत प्रवेश द्वार के दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में आकर्षक फूलों के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि उत्तर प्रदेश की ओर से सड़क मार्ग से आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं का स्वागत भव्य तरीके से किया जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद एचआरडीए उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका मीणा ने अपनी टीम को और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की संयुक्त टीम के साथ नारसन प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने क्षेत्र में सौंदर्यीकरण की संभावनाओं का आकलन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एचआरडीए उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि हरिद्वार में नियोजित विकास के साथ-साथ शहर और सीमा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नारसन प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने के लिए यहां फूलों की पौध के साथ अन्य आकर्षक डिस्प्ले भी लगाए जाएंगे, ताकि प्रदेश में प्रवेश करते ही पर्यटकों को साफ, सुंदर और व्यवस्थित माहौल का अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि अन्य प्रवेश द्वारों पर भी इसी तरह सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए प्राधिकरण की टीमों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस पहल से उत्तराखण्ड आने वाले यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा और राज्य की छवि और अधिक सुदृढ़ होगी।

