देहरादून राज्यसभा सीट को लेकर अटकलें खत्म हो गई है।नरेश बंसल दायित्वधारी मंत्री राज्य सभा जाएंगे। पार्टी ने नरेश बंसल पर भरोसा जताकर दो संदेश दिये है।पहला तो पार्टी कार्यकर्ता को तवज्जो दूसरा पार्टीबाजी या खेमे के रूप में कोई दबाव नही बनाया जा सका है। नरेश बंसल को पार्टी के प्रति निष्ठा का भी ईनाम मिला है । बसंल पार्टी संगठन महामंत्री के रूप में भी शानदार काम कर चुके है। लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनावो में भी उन्हे टिकट दिये जाने की समय समय पर मांग उठती रही है। बंसल मौैजूदा त्रिवेंद्र सरकार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्तर के मंत्री भी है। बंसल के नाम के ऐलान के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस छोडकर दलबल के साथ भाजपा में आए विजय बहुगुणा व कैंप को भी झटका लगा है। मौजूदा समय में बहुगुणा कैंप के माने जाने वाले राजधानी दून के रायपुर सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की भी सरकार में स्थिति बेहतर नही मानी जा रही है। मंत्री रावत श्रम बोर्ड से हटाए गये है साइकिल वितरण को लेकर भी उनका महकमा सुर्खियो में है।