अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नैनीताल पुलिस लेकर आयी महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान,लौटाएं 15 लाख कीमत के खोये हुये मोबाईल।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल* द्वारा जनता के गुम हुये मोबाइलों की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये *श्री नितिन लोहनी सी0ओ0 ऑपरेशन तथा प्रभारी मोबाइल ऐप को त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोनों की बरामदगी किए जाने के लिए आदेशित किया गया। डॉ0 श्री जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व श्री हरबंश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में* निरीक्षक श्री उमेश मलिक, प्रभारी साईबर सैल, (मोबाइल एप) के नेतृत्व में मोबाइल एप्प हल्द्वानी में नियुक्त आरक्षी आनन्द बल्लभ जोशी, आरक्षी नरेश सिंह , महिला आरक्षी पिकीं जोशी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह फरवरी 2022 तक खोये हुये मोबाइलों की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को सर्विलांस में लागये जाने के हेतु श्री नन्दन सिंह रावत एस0ओ0जी0 प्रभारी को अवगत कराकर छानबीन शुरू की गयी। जिस पर उक्त मोबाइलो को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर *लोकेशन ज्ञात कर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान से कुल 137 मोबाइल फोन*, मोबाइल एप टीम द्वारा रिकवर किये गये ।
*विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन उनकी अनुमानित कीमत 1509000/- है ।**क्रं0सं0* *मोबाइल कम्पनी मोबाइलो की संख्या* *मोबाइलों की अनुमानित कीमत**1-* वीवो- 25 – 300000/-*2-* रियलमी- 15 – 180000/-*3-* सैमसंग- 12 – 154000/-*4-* रेडमी- 24 – 288000/-*5-* ओप्पो – 22 – 330000/-*6-* इन्फिक्स – 02- 20000/-*7-* टैक्नो – 01 – 10000/-*8-* नोकिया – 01 – 15000/-*9-* नारजो – 04 – 40000/-*10-* वन प्लस – 01 – 20000/-*11* एमआई – 07 – 84000/-*12-* पोको- 01 – 10000/-*13-* लैनेवो – 01 – 10000/-*14-* आईटेल – 01 – 10000/-*15-* लावा – 01 – 0000/-*16-* एसेज – 01 – 10000/-*17-* अन्य – 18 – 18000/-*कुल मोबाइल 137 1509000/-*