निकाय चुनाव परिणाम परिणाम आना हुए शुरू

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी में निर्दलीय आगे

उत्तरकाशी की बाड़ाहाट नगरपालिका में निर्दलीय आगे हैं। अभी तक की गिनती में भाजपा को 17, कांग्रेस को 2 और निर्दलीय को 33 मत प्राप्त हुए।

मसूरी में दो राउंड में होगी मतगणना

मसूरी नगर पालिका के वोटों की गिनती अटल आदर्श घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है। पहले राउंड की मतगणना में 14 टेबल में बूथ संख्या 1 से लेकर 13 तक की गणना की जाएगी। दूसरे राउंड में बूथ संख्या 14 से 27 की गणना की जाएगी।

https://secresult.uk.gov.in/ElectionResultDashboard_main