
देहरादून में निकली स्वच्छता रैली, 250 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा – “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत नगर निगम का अभिनव प्रयास
देहरादून:
नगर निगम देहरादून द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान (स्वच्छोत्सव 2025) के अंतर्गत मंगलवार, 23 सितम्बर 2025 को एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता जागरूकता अभियान का हिस्सा है।

रैली का शुभारंभ नगर निगम परिसर से हुआ, जिसे माननीय महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामी बंसल (आईएएस) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर घंटाघर, गांधी पार्क परिक्रमा मार्ग, बुद्धा चौक होते हुए वापस निगम परिसर में संपन्न हुई।

250 से अधिक प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी
रैली में 250 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक भी शामिल रहे। रैली के माध्यम से स्वच्छता के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।
“Swachh Doon” मानव श्रृंखला बनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के समापन पर बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर “Swachh Doon” का चित्रात्मक रूप प्रस्तुत किया, जो रैली का विशेष आकर्षण रहा। इस दृश्य ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और शहरवासियों को एकता एवं जिम्मेदारी का संदेश दिया।
आधुनिक सफाई प्रणाली की ओर कदम
नगर निगम देहरादून अब स्वच्छता कार्यों में आधुनिक तकनीक का समावेश भी कर रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि कल ही नई सफाई मशीनों का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी व तीव्र होगी।
नागरिकों से अपील
नगर निगम ने देहरादूनवासियों से अपील की है कि वे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने घर, गली, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने में अपना योगदान दें।
हेडलाइन सुझाव:
“स्वच्छता ही सेवा” रैली में उमड़ा जनसैलाब, छात्रों की मानव श्रृंखला ने दिया प्रेरक संदेश
देहरादून बना ‘स्वच्छ दून’ – नगर निगम की पहल से बढ़ी स्वच्छता की चेतना
स्वच्छोत्सव 2025: आधुनिक सफाई मशीनों और जनजागरूकता से देहरादून की ओर एक नया कदम
अगर आप चाहें, मैं इस खबर का सोशल मीडिया पोस्ट या प्रेस विज्ञप्ति फॉर्मेट भी बना सकता हूँ।