नगर निगम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, सीएम धामी ने किए 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

ख़बर शेयर करें

देहरादून नगर निगम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, सीएम धामी ने किए 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

देहरादून।
आज दिनांक 09 दिसंबर 2025 को देहरादून नगर निगम का स्थापना दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रिगण, महापौर, विधायक एवं पार्षदगणों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम की 40 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। निगम के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी धनराशि की योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाएँ इस प्रकार हैं—

मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यासित योजनाएँ

  1. मोथरोवाला में गैस चालित पशु शवदाह गृह का निर्माण
  2. किरसाली चैक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक सड़क, फुटपाथ एवं सौरंद्रीकरण कार्य
  3. कैनाल रोड, लक्जूरिया फार्म से अजन्ता होटल तक फुटपाथ व ग्रीनरी विकास
  4. कुठाल गेट से राजपुर चैक तक सड़क व फुटपाथ सौंदर्यीकरण
  5. घण्टाघर से आरटीओ चैक तक फुटपाथ व ग्रीनरी कार्य
  6. घण्टाघर से यमुना कॉलोनी की ओर विकास कार्य
  7. विवेकानंद चैक से कुठाल गेट तक सौंदर्यीकरण
  8. वार्ड-60 आईटी पार्क रोड में पार्क विकास
  9. मैकेनाइज्ड स्मार्ट कार पार्किंग
  10. राजपुर रोड पार्किंग
  11. धोरण में मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण

प्रत्येक वार्ड को 80 लाख रुपये की सौगात

स्थापना दिवस के अवसर पर निगम ने विकास कार्यों को गति देने हेतु प्रत्येक वार्ड को 80 लाख रुपये जारी किए, जिससे स्थानीय स्तर पर आधारभूत सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा।

कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम की कॉफी टेबल बुक का भी लोकार्पण किया। उन्होंने निगम की टीम की मेहनत, नवाचार और विकास कार्यों की सराहना की तथा नगर निगम को आगे भी बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

नगर आयुक्त ने दिया प्रस्तुतीकरण

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने मुख्यमंत्री एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए बीते वर्ष में निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों, नवाचारों एवं भविष्य की कार्य योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में शहर के विकास की नई दिशा और तेज़ गति से आगे बढ़ते देहरादून का संकल्प भी नजर आया।