
देहरादून नगर निगम ने शुरू की ड्रोन मॉनिटरिंग, अब GVP प्वाइंट और कूड़ा स्थलों पर होगी रियल-टाइम निगरानी
देहरादून। शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में नगर निगम देहरादून ने बड़ी पहल की है। महापौर महोदय और नगर आयुक्त महोदया की उपस्थिति में 2 दिसंबर से ड्रोन के माध्यम से शहर के विभिन्न GVP प्वाइंट्स और कूड़ा डंपिंग स्थलों की लाइव मॉनिटरिंग की शुरुआत कर दी गई है। यह पहल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की गई है।
नगर निगम के अनुसार पूर्व में कई बार कूड़ा एकत्र होने की सूचना देर से मिलने के कारण उठान प्रक्रिया प्रभावित होती थी। अब 25X ज़ूम क्षमता वाले उन्नत ड्रोन से लाइव मॉनिटरिंग संभव होगी, जिससे सफाई कार्य में गति, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

15 वार्डों की होगी लाइव निगरानी
निगम ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से 15 वार्डों में नियमित निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही कारगी चौक स्थित मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन पर वाहनों की आवाजाही पर भी ड्रोन नज़र रखेगा।
दो शिफ्ट में उड़ेगा ड्रोन
- पहली शिफ्ट: सुबह 8 बजे से 10 बजे तक (सफाई से पूर्व)
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक (सफाई के बाद)
आईसीसीसी कंट्रोल रूम में एक विशेष टीम तैनात की गई है, जो लाइव फीड के आधार पर संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षकों को तत्काल सूचना भेजेगी ताकि मौके पर तुरंत कार्रवाई हो सके। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने स्वास्थ्य अनुभाग को ड्रोन से प्राप्त डेटा पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
संसाधन बचत और कार्यप्रणाली में सुधार
नगर निगम का कहना है कि इस एकीकृत मॉनिटरिंग तकनीक से न केवल सफाई व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि समय, संसाधनों की बचत और कार्यप्रणाली में सुधार भी सुनिश्चित होगा।
नगर निगम की यह पहल देहरादून को स्मार्ट और स्वच्छ शहर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

