नगर निगम देहरादून का अतिक्रमण विरोधी अभियान, अवैध निर्माण ध्वस्त

ख़बर शेयर करें

नगर निगम देहरादून का अतिक्रमण विरोधी अभियान, अवैध निर्माण ध्वस्त
सहस्त्रधारा रोड, कांवली रोड और पल्टन बाजार में सख्त कार्रवाई

देहरादून | ब्यूरो

नगर आयुक्त महोदया के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम, देहरादून के भूमि अनुभाग द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इसके तहत तीन पृथक-पृथक टीमें गठित कर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान सहस्त्रधारा रोड को जाने वाले पनाष वैली मार्ग पर दो अवैध टीनशेड दुकानों को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही भवनों के बाहर सड़क पर बनाए गए 17 अवैध रैम्प, जो यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे, उन्हें भी हटाया गया। वहीं नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित तार-बाड़ और बाउंड्री वॉल को भी ध्वस्त किया गया।

इसके अतिरिक्त कांवली रोड एवं पल्टन बाजार क्षेत्रों में फुटपाथों और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस बल के सहयोग से सघन अभियान चलाया गया। गठित टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए अस्थायी एवं अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

नगर निगम आयुक्त नमामी बंसल ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।