नगर आयुक्त नमामी बंसल का गांधी पार्क निरीक्षण दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने किया गांधी पार्क का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी के निर्देश

देहरादून। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने मंगलवार को गांधी पार्क में चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद, स्थानीय निवासी तथा नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पार्क में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों के सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि गांधी पार्क शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में से एक है, इसलिए यहां का सौंदर्यीकरण कार्य उच्च मानकों के अनुरूप होना चाहिए।

नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि पार्क को आमजन की सुविधा और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल सके।