नगर आयुक्त नमामी बंसल ने किया शहर निरीक्षण सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के आदेश

ख़बर शेयर करें

देहरादून में ईगास पर्व व वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर विशेष सफाई अभियान, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

देहरादून। उत्तराखण्ड के लोकपर्व ईगास तथा आगामी सप्ताह में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रमों के दृष्टिगत नगर निगम देहरादून ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। नगर निगम की टीम द्वारा अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती कर शहरभर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं मुख्य मार्गों का जायजा लिया और संबंधित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों से बातचीत करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सफाई कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व एवं वीवीआईपी कार्यक्रमों के दौरान शहर की स्वच्छ छवि बनाए रखना नगर निगम की प्राथमिकता है।

नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें ताकि देहरादून को स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने के प्रयास सफल हो सकें।