नगर आयुक्त नमामि बंसल ने किया लखीबाग श्मशान घाट का निरीक्षण जांच के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून।
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बुधवार को लखीबाग स्थित श्मशान घाट एवं विद्युत शवदाह गृह का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को जानकारी दी गई कि विद्युत शवदाह गृह में शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक समय लग रहा है, जिससे आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। यह समस्या ट्रायल के दौरान भी सामने आई थी, जिसके चलते फिलहाल विद्युत शवदाह गृह संचालन में नहीं है।

इस पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने अधिकारियों को तकनीकी खामियों की गहराई से जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने श्मशान घाट पर नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा।

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि नागरिकों को बेहतर, शीघ्र और सुचारू सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर निगम देहरादून द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि परंपरागत और आधुनिक दोनों व्यवस्थाओं को संतुलित रखते हुए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अधिक सुलभ और व्यवस्थित बनाया जा सके।