
देहरादून नगर निगम में कड़ी कार्रवाई के संकेत, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर वेतन रोकने के निर्देश
देहरादून।
नगर निगम देहरादून में मंगलवार 2 दिसंबर को नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों की अनुपालन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विभागों की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताई गई, खासतौर पर उन मामलों पर जहां पार्षदों को समय पर जानकारी नहीं दी जा रही थी।
त्योहारों के दौरान सफाई और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की समीक्षा
बैठक में स्वास्थ्य अनुभाग ने त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था, यूज़र चार्ज वसूली तथा स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।
अतिक्रमण और पशु चिकित्सा अनुभाग पर विशेष नाराज़गी
पार्षदों ने अतिक्रमण और पशु चिकित्सा अनुभाग की कार्यशैली पर गंभीर असंतोष जताया। इस पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सभी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण दो दिनों के भीतर किया जाए और इसकी रिपोर्ट उन्हें तथा संबंधित पार्षदों को उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि—
“अगर निर्धारित समय में शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारी का वेतन रोका जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।”
अवैध होर्डिंग और बैनर हटाने के सख्त निर्देश
नगर आयुक्त ने भूमि अनुभाग को 72 घंटे के भीतर पूरे शहर से सभी अवैध होर्डिंग और बैनर हटाने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही कार्यविभाजन में बदलाव करते हुए उप नगर आयुक्त तनवीर मारवाह को भूमि अनुभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
कनक सिंह नेगी पर कार्रवाई
बैठक के दौरान पार्षदों द्वारा अधीनस्थ कर्मी कनक सिंह नेगी के संबंध में की गई शिकायत पर भी तुरंत कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त ने उन्हें भूमि अनुभाग से हटाने के आदेश जारी कर दिए।
नगर निगम द्वारा लिए गए इन कड़े फैसलों से स्पष्ट है कि शहर में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व जवाबदेह बनाने की दिशा में तेज़ी लाई जा रही है।

