रायपुर क्षेत्र में गंदगी पर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी, लापरवाह कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

रायपुर क्षेत्र में गंदगी पर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी, लापरवाह कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून
नगर निगम देहरादून की नगर आयुक्त नमामि बंसल ने आज सुबह रायपुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया, जहां भारी मात्रा में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि क्षेत्र में नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं।

नगर आयुक्त ने साफ तौर पर कहा कि सफाई व्यवस्था में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसे न केवल निगम के निर्देशों का उल्लंघन बताया बल्कि कहा कि इससे नगर निगम की छवि और शहर की स्वच्छता व्यवस्था दोनों प्रभावित होती हैं।

इस दौरान नगर आयुक्त ने सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों, सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों को कड़े निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन एकत्रित होने वाले कचरे का समय पर उठान सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोहराई गई तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों का उस दिन का वेतन रोक दिया जाएगा, और पूरी जिम्मेदारी उनकी ही होगी।

नगर निगम देहरादून ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित समय पर ही नगर निगम की गाड़ियों को कचरा दें, ताकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके।

— नगर निगम देहरादून