
, माउंट क्राफ्ट गोदाम में लगी आग पर पाया गया काबू
समय रहते आग बुझाने से बचीं कई दुकानें और जानमाल का बड़ा नुकसान
देहरादून, 24 अगस्त।
चकराता रोड स्थित माउंट क्राफ्ट के कपड़ा गोदाम में आज तड़के आग लग गई, लेकिन दून पुलिस और फायर सर्विस की समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। आग इतनी भीषण थी कि अगर समय रहते काबू न पाया जाता, तो आस-पास की कई दुकानें और प्रतिष्ठान इसकी चपेट में आ सकते थे।
पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह 4:27 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर सर्विस की दो यूनिटें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। मौके पर पाया गया कि माउंट क्राफ्ट के गोदाम में, जिसमें कपड़े, थान और लकड़ी के रैक रखे हुए थे, भीषण आग लगी हुई थी।
कड़ी मशक्कत से पाया काबू
आग की विकरालता को देखते हुए दोनों तरफ से मोर्चा संभालते हुए फायर यूनिट के कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से गोदाम की दूसरी मंजिल और नीचे स्थित तीन दुकानों में आग फैलने से रोक दी गई, जिससे एक बड़ा आर्थिक नुकसान होने से बच गया।
फायर विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
मौके पर तैनात फायर यूनिट टीम:
LFM संदीप यादव
DVR सुनील रावत
DVR राकेश कुमार
DVR सुदेश गिरि
FM दिवाकर, योगेश, प्रदीप सागर, शिव लाल
WFM संतोषी, शालिनी, विदुषी, कुंती