Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ने से फसलों को नुकसान हुआ ही है, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से भी भारी क्षति हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा के खट्टखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है। प्रशासन का कहना है कि रविवार को प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी।
बार्स क्षेत्र के ग्रामीणों की बकरियां ग्रीष्म काल शुरु होते ही मैदान से पहाड़ी क्षेत्र की ओर आ रही थी। ग्रामीण रामभगत सिंह, प्रथम सिंह और संजीव सिंह की करीब 1000-1200 बकरियां मैदानी क्षेत्रों के
जंगलों से पहाड़ी क्षेत्रों में आ रही थी । लंबा सफर होने की वजह से शनिवार को देर शाम खट्टू खाल गांव में पहुंची थी। तभी अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 350 बकरियां जलकर मर गई। जिनमे करीब 300 बकरियां और 55 छोटे बकरी के बच्चे शामिल हैं जो बिजली से पूरी तरह झुलसकर मौत के मुंह में समा गए हैं। आकाशीय बिजली गिरने के बाद लोग दहशत में आ गए हैं।