उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले फिर बढ़ने लगे हैं। सवा महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक 110 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की मौत के मामले थमे हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 98 हजार पार हो गया है। वहीं, बुधवार को 35 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 12085 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सात जिलों में 110 लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 40 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 34, ऊधमसिंह नगर में 18, नैनीताल में 13, पौड़ी व पिथौरागढ़ में दो-दो और अल्मोड़ा जिले में एक संक्रमित मिला है।
देश के कई राज्यों में संक्रमण फैलने के बाद में प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमितों का बढ़ना चिंताजनक है। 23 जनवरी 2021 को प्रदेश में 122 कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद आज 17 मार्च को सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं।
बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक1704 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 35 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 94250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 672 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।