
हल्द्वानी में ज्वेलरी शोरूम से सवा करोड़ से अधिक की चोरी, दीवार काटकर घुसे चोर, नेपाल गैंग की आशंका
हल्द्वानी।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। शहर के सबसे व्यस्त इलाके कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स में चोरों ने दीवार काटकर प्रवेश कर सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार चोरी की कुल कीमत सवा से डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार चोर दुकान की पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसे और बैग में गहने भरकर फरार हो गए। शनिवार को बाजार बंद होने के कारण चोरी की जानकारी रविवार सुबह सामने आई, जब दुकान मालिक नवनीत शर्मा शोरूम पहुंचे। अंदर का नजारा देख वह हैरान रह गए, दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था और ज्वेलरी बॉक्स इधर-उधर फैले हुए थे।
दुकान मालिक नवनीत शर्मा ने बताया कि चोर करीब 25 किलो चांदी और लगभग 200 ग्राम सोना चोरी कर ले गए हैं। इसके साथ ही एक बड़ी तिजोरी को गैस कटर से काटने की कोशिश भी की गई, हालांकि वह तिजोरी बच गई। चोर शोरूम में लगे 6 अंदर और 2 बाहर के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे जांच में मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बताया जा रहा है कि चोरों ने वारदात को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया। शोरूम के बगल में हाल ही में एक दुकान किराए पर ली गई थी, जहां कपड़ों के शोरूम के लिए निर्माण कार्य चल रहा था। दिन-रात कारपेंटरों की आवाजाही के कारण किसी को शक नहीं हुआ। इसी निर्माण कार्य की आड़ में चोरों ने दीवार काटकर चोरी को अंजाम दिया।
नवनीत शर्मा ने आरोप लगाया कि बगल की दुकान के मालिक ने बिना सत्यापन किए महज ₹10,000 एडवांस लेकर दुकान किराए पर दे दी थी। आशंका जताई जा रही है कि किराए पर दुकान लेने वाले लोग या उनसे जुड़े लोग ही इस चोरी में शामिल हो सकते हैं।
सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में इस बड़ी चोरी के पीछे नेपाल गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि इस तरह की पेशेवर चोरियों में पहले भी नेपाल गैंग का नाम सामने आता रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल शहर में इस बड़ी चोरी के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

