दर्जा धारी मंत्री विश्वास डाबर बोले केजरीवाल जैसी राजनीति हो रही आरोप लगाओ और चल दो

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में खनन और राज्य सरकार के वित्तीय प्रबंधन को लेकर जारी बहस के बीच धामी सरकार में दर्जाधारी मंत्री विश्वास डाबर ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयानों का जवाब दिया है। डाबर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में “केजरीवाल जैसी राजनीति” हो रही है, जिसमें बिना तथ्यों के आरोप लगाए जाते हैं और फिर आगे बढ़ जाया जाता है।

डाबर ने सरकार के खनन नीति और वित्तीय प्रबंधन का बचाव करते हुए कहा कि राज्य में खनन से राजस्व में वृद्धि हुई है, और यह पारदर्शी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से खनन के क्षेत्र में आय में बढ़ोतरी हुई है, और इससे राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।

त्रिवेंद्र ने उठाए थे सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि खनन से राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर कोई संदेह नहीं है, लेकिन खनन के तरीकों और अन्य पहलुओं पर अब भी सवाल बने हुए हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार को इन मुद्दों पर स्पष्टता लानी चाहिए।

त्रिवेंद्र के इस बयान के बाद विश्वास डाबर सामने आए और सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि बेवजह के आरोप लगाकर राजनीति करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और खनन के सभी पहलुओं की निगरानी की जा रही है।