प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन गोरखा समाज का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिषेक शाही के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे उत्तराखंड में ‘गोरखा कल्याण परिषद’ गठन कर गोरखा समाज को प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व दिलवाने का व गोरखा समाज के लम्बित विभिन्न मांगों को राज्य सरकार से शीघ्र पूरा कराने को कहा। इस अवसर पर प्रकोष्ठ की मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रभा शाह ने कहा कि जहां एक और केंद्र सरकार द्वारा अपने घोषणा–पत्र के अनुसार अभी दो दिन पूर्व ही गृह मंत्रालय द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में गोरखा जनप्रतिनिधियों के साथ गोरखाओं की समस्याओं को लेकर गृह राज्य मंत्री संग एक बैठक की गई है वहीं उत्तराखंड में भी लाखों गोरखा समाज धामी सरकार से आस लगाए बैठा है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी ने कहा कि शीघ्र ही ‘गोरखा कल्याण परिषद’ का गठन किया जाएगा और समाज की समस्याओं के निराकरण का भी प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कैप्टन दिनेश प्रधान,महानगर संयोजक राजेन्द्र शाह,सह संयोजक एडवोकेट वरुण क्षेत्री, ऋषिकेश जिला संयोजक पंडित गोविन्द प्रसाद पंथी,विकासनगर जिला संयोजक राजेश प्रधान, विजेंद्र थापा आदि कई गोरखा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।