एमडीडीए ने 500 करोड़ के घोटाले की खबरों को बताया भ्रामक, चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत ही नहीं
प्राधिकरण ने मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स को बताया आधारहीन, जनता से की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील
देहरादून, 3 सितंबर 2025।
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के नाम पर 500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। प्राधिकरण ने इन खबरों को भ्रामक, आधारहीन और छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र बताया है।
एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम चालंग क्षेत्र में कोई योजना स्वीकृत ही नहीं हुई है, इसलिए घोटाले का प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने बताया कि एक निजी भू-स्वामी श्री मुकेश जोशी द्वारा इस क्षेत्र में निजी भूमि पर एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया गया था, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना का रूप देने का प्रयास किया गया, लेकिन राज्य सरकार द्वारा उसे कभी स्वीकृति नहीं दी गई।
बर्निया ने कहा कि यह महज एक निजी हाउसिंग मॉडल था, जिसे पीएमएवाई के तहत बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया पर यह भ्रामक प्रचार किया गया कि ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने भी इस मामले में स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा, “प्राधिकरण द्वारा ग्राम चालंग क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोई स्वीकृति नहीं दी गई है। यह खबरें पूरी तरह से तथ्यों से परे हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास हैं।” उन्होंने कहा कि एमडीडीए की सभी योजनाएं नियमों और पारदर्शिता के साथ संचालित होती हैं।
एमडीडीए ने मीडिया संस्थानों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के इस प्रकार की खबरें प्रसारित न करें और जनता से भी आग्रह किया है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी योजना या जानकारी के लिए सीधे प्राधिकरण से संपर्क करने को कहा गया है।