रायपुर रोड फूड पार्क निर्माण में सुस्ती पर महापौर का सख्त रुख, ठेकेदार को लगाई फटकार

ख़बर शेयर करें

रायपुर रोड फूड पार्क निर्माण में सुस्ती पर महापौर का सख्त रुख, ठेकेदार को लगाई फटकार

देहरादून।
नगर निगम देहरादून की रायपुर रोड स्थित निर्माणाधीन फूड पार्क परियोजना में सुस्त गति और अव्यवस्थाओं पर सोमवार को महापौर सौरभ थपलियाल ने तीखी नाराज़गी जताई। महापौर और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने स्थल निरीक्षण के दौरान पाया कि कार्य निर्धारित समय सीमा और मानकों के अनुरूप नहीं चल रहा है। इस पर उन्होंने संबंधित अभियंताओं और निर्माण एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी।

महापौर ने साफ कहा कि जनसुविधा से जुड़ी इस महत्वपूर्ण परियोजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि—

सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे हों

निर्माण गुणवत्ता पर कोई समझौता न हो

सुरक्षा और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए

जलभराव रोकने के लिए तुरंत प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाए

पाथवे, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंध समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएँ

महापौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लापरवाही जारी रही तो जिम्मेदार अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद स्थानीय नागरिकों ने भी परियोजना के शीघ्र निर्माण और इससे होने वाले लाभों पर अपने सुझाव साझा किए। फूड पार्क पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को मनोरंजन, स्वास्थ्यकर खाद्य सुविधाएँ और नए रोजगार अवसर मिलेंगे।