
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, अल्मोड़ा की ओर आज प्रातः 07:00 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं सहित ओपन पुरुष एवं महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं में अनुशासन और टीम भावना का विकास करती हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र के साथ उपजिलाधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में 100 से 150 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न वर्गों में विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
ओपन पुरुष वर्ग के विजेता:
प्रथम स्थान – चन्दन सिंह
द्वितीय – विजय कुमार टम्टा
तृतीय – आलोक भट्ट
ओपन महिला वर्ग के विजेता:
प्रथम स्थान – मीनाक्षी कफल्टिया
द्वितीय – भावना अधिकारी
तृतीय – सुहाना चौहान
जूनियर बालक वर्ग के विजेता:
प्रथम स्थान – नितेश सिंह जीना
द्वितीय – अभिमन्यु मेहता
तृतीय – भूमितबिष्ट
जूनियर बालिका वर्ग के विजेता:
प्रथम स्थान – कु० गायत्री रावत
द्वितीय – कोमल बिष्ट
तृतीय – लता आर्य

राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में क्रिकेट एवं फुटबॉल के सद्भावना मैच खेले गए।
अल्मोड़ा स्टेडियम बनाम डीएम इलेवन के बीच खेला गया क्रिकेट मैच देर शाम तक चला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम अल्मोड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया। पंकज रौतेला ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बड़ी पारी खेली।
जवाब में उतरी डीएम इलेवन की टीम ने 17.1 ओवर में ही मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज जिलाधिकारी अंशुल सिंह के 50 गेंदों में बनाए गए शानदान शतक (101) की बदौलत डीएम इलेवन ने मैच को जीत लिया। डीएम इलेवन की तरफ से अंकित बड़ौनी ने 41 तथा गोपाल बोरा ने 40 रन की शानदार पारी खेली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि इस तरह के मैच का उद्देश्य प्रशासन और लोगों के बीच समन्वय तथा संवाद को बेहतर बनाना है। ऐसे आयोजनों से प्रशासन तथा लोगों के बीच विश्वास बढ़ता है तथा खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है, इसलिए सभी को खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना चाहिए तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण में योगदान देना चाहिए।


