शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से 17 पेटी ( 07 पेटी अंग्रेजी , 10 पेटी देसी) शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त कार की बरामद
थाना राजपुर
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त क्रम में थाना राजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 20/02/2024 को धोरण पुल के पास चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त सागर नेगी को वेरिटो कार नंबर UK08W9599 से देसी/ अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 17 पेटी ( 10 पेटी देसी/ 07 पेटी अंग्रेजी ) शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर मे आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सागर नेगी पुत्र इंद्र सिंह नेगी निवासी भरवा कैटल थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल , हाल पता देवनागरी रेस्टोरेंट किमाड़ी थाना कैंट देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
1- 05 पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM व्हिस्की
2- 02 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू
3- 10 पेटी देसी शराब जाफरान
4- वेरिटो कार नंबर UK08W9599
पुलिस टीम
01- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
02- उ0नि0 शोएब चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर
03-हेड कांस्टेबल द्वारिका प्रसाद
04-कांस्टेबल अमित भट्ट
05-हेड कांस्टेबल चालक महावीर सिंह,थाना राजपुर।