देहरादून मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल को घेरने की तमाम कोशिश के बाद आखिरकार उनका इस्तीफा हो गया है।मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के पुत्र द्वारा बनवाए जा रहे रिसोर्ट को लेकर भी तमाम तरीके की भ्रांति भी फैलाई जा रही है।दावा किया जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट को इस रिसोर्ट में पार्टनर बताया जा रहा है।जबकि हकीकत इससे बिल्कुल जुदा है।हमारे पास मौजूद साक्ष्य साफ बताते की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र द्वारा कुल ढाई नाली जमीन यम्केश्वर में बन रहे निर्माण के लिए बकायदा रजिस्ट्री करके बेची गई है। इसमें किसी प्रकार की कोई साझेदारी नहीं है।
इससे पहले महेंद्र भट का पुतला भी विरोध स्वरूप बम लगाकर ध्वस्त किया गया था।जिसका आमजन से लेकर सोशल मीडिया में भारी विरोध हुआ था।