मोस्ट वांटेंड बदमाशों की है तलाश

ख़बर शेयर करें

देहरादून अगर आपको लगता है कि अपराधियों के मामले में सिर्फ राज्य के मैदानी जिलो में ही ये स्थिति है तो आप गलत है। चमोली जिले के गैरसैंण थाने से अपराधी चमोली जिला पुलिस की टॉप टेन की लिस्ट में है। राज्य पुलिस के लिये बने नामी बडे और वाटेंड कई बदमाश सलाखों के पीछे है। कई बदमाशों की पुलिस को अभी भी तलाश है। ये फरार है या अपने तरीके से लापता हुए है लेकिन पुलिस के कागजो में इनके नाम आज भी बरकरार है यानी पुलिस की तलाश भी बरकार है। आईजी गढवाल ने इनकी तलाश कर सलाखों के पीछे भेजने का खास अभियान छेड दिया है।

राज्य की सबसे अहम व खास गढवाल रेंज में तीन जिलों के बदमाशों की आज भी पुलिस को तलाश है। दून जिले के क्लैमेनेटाउन थाने से संतोष रावत,पौडी जिले के कोटदार थाने से तेजपाल व दिव्यम ठाकुर की तलाश है।उत्तरकाशी कोतवाली से अरविंद भटट भी आज तक लापता है। यूं तो पुलिस समय समय पर ड्राइव चलाकर अपराधियों को उनके असल ठिकाने पंहुचाती है। इन मामलों को लेकर भी आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने पुलिस कप्तानों को आदेश दिये है कि अभियान चलाकर अथवा विशेष टीम बनाकर इन तक पंहुचा जाए और कानूनी कार्रवाई की जाये।